बिहार सरकार की official website:- biharbhumi.bihar.gov.in जा कर आप bihar bhumi jankari जैसी की दाखिल ख़ारिज एल. पी. सी. आवेदन, भू-लगान जमाबंदी पंजी, अपना खाता और भू-मानचित्र देख और भू-मानचित्र देख सकते हैं।lrcbihar.com आपको bihar bhumi का पूरी आसान और सालार तरीके से बताया है
उसके बाद दुबारा नक्सा आएगा उस में आपने अंचल पे क्लिक करे
मैजा चुने के बाद उसके बगल में आपको 5 बिकल्प दिख रहा होगा
मैजा के समस्त खातों के नामानुसार देखे
मैजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखे
खता संख्या से देखे
खेसरा संख्या से देखे
खाताधारी के नाम से देखे
हम आपको बताने के लिए खता सांख्य से खोज रहे
आपका खता आएगा उसको आखिकार अभिलेख कहा जाता है जिसमे रयेत का जानकारी और जमीन का खता और खेसरा / खाताधारी संख्या की जानकारी और जमीन का चौहदी के बारे और अन्य जानकारी मिलेगा | प्रिंट करने के लिए print पे क्लिक करे
Bhumi Jankari Bihar Advance Search
बिहार भूमि जानकारी (Advance Search ) से आप आपने रजिस्ट्री जानकारी (Land Recond) प्राप्त कर सकते है
Advance Search (bhumijankari.bihar.gov.in) पेज पे आने के बाद आपको 3 बिकल्प मिलेगा
Online Registration (2016 To Till Date)
Post Computeristion (2006 To 2015)
Pre Computeristion (Before 2005)
बिहार भूमि जानकारी advance search आपने रेजिस्ट्री जानकारी लेने के लिए
आपको कुछ बिकल्प से खोज सकते है
जैसे की पहले आपको Registration Office सेलेक्ट करना पड़ेगा उसके बाद Property Location फिर Circle और Mauja सेलेक्ट करना होगा
उसके बाद आपको Date ,Serial No, Deed No, Party name, Khata No, Plot No बिकल्प से खोज सकते है
उसमे आपके जमीन का जानकारी दिखेगा View Details पे क्लिक करे तो आपका जमीन का पूरी जानकारी दिखेगा उसको आप प्रिंट भी क्र सकते है
जमाबंदी बिहार (Jamabandi Bihar)ऑनलाइन कैसे देखे
जमाबंदी प्रति-2 (parimarjan.bihar.gov.in) पेज पे जाकर जिला और अंचल सेलेक्ट करे और प्रोसेस पे क्लिक करेऔर उसके बगल में आपको हल्का और मौजे सेलेक्ट करे | उसके निचे आपको 6 बिकल्प मिलेगा उस में से किसी 1 बिकल्प से आपने जमाबादी प्रति-2 (Register-II ) देख सकते है
बिकल्प:-
भाग बर्तमान
रैयत का नाम से खोजे
प्लाट नंबर से खोजे
खाता नंबर से खोजे
जमाबन्दी संख्या से खोजे
कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे
Parimarjan bihar में हम आपको बताने के लिए खता नंबर से चेक किये | खता नंबर डाल के कैप्चर कोड डेल उसके सर्च करे
जमाबंदी पंजी निचे आएगी उस में आपने जमाबंदी पे से देखे पे क्लिक करे
बिहार भूमि जानकारी (Bihar bhumi) आप Search करने के बाद आपको कुछ इस तरह से पेज खुलेगा | उसको आप प्रिंट कर सकते है |
दाखिल ख़ारिज (Mutation Online) कैसे करे step to step
दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको Bihar Bhumi Bihar पे जा के रजिस्ट्रेशन करना होगा | उसके लिए आपको कुछ पर्सनल जानकारी (Personal Details) और अपना पता की जानकारी (Address Details) डाले उसके बाद रजिस्ट्रेशन करे |
रजिस्ट्रेशन होंगे के बाद दुबारा से आप बिहार भूमि लॉगिनपेज पे जाये | और मोबाइल नंबर डाले और मोबाइल पे OTP आएगा उसे डाले और लॉगिन करे |
बिहार भूमि पोर्टल पे लॉगिन करने के बाद नई पेज खोलेगा उस में आपको बिहार भूमि का सारे सर्विस का बिकल्प दिखेगा |
Bihar Bhumi-ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आबेदन करे क्लिक करने के बाद नई पेज खोलेगा | पेज के निचे जाये जिला और अंचल डाले उसके बाद नया दाखिल ख़ारिज आवेदन करे | उसके निचे आवेदन किये गया या दाखिल ख़ारिज के स्थिति के बारे में जानकारी |
Online Mutation – दाखिल ख़ारिज करने के लिए 5 स्टेप में जानकारी भरना है |
Applicant Details (आवेदक जानकारी जमीन लेने वाला का जानकारी डाले )
Plot Details ( जमीन का जानकारी डाले )
Buyer Details ( जमीन खरीदने वाले का जानकारी डाले )
Seller Details ( जमीन बेचने वाला का जानकारी डाले )
Document Details ( दस्तावेज के जानकारी जो आपको (Registry Property Paper) रजिस्ट्री पेपर से जानकरी मिल जायेगा )
दाखिल ख़ारिज सरे स्टेप जानकारी भर के Submit करे | उसके बाद आपको केस नंबर मिलगा उसका प्रिंट कर रख लेना है |
दाखिल ख़ारिज जितने भी जानकारी चाहिए रजिस्ट्री दस्तावेज़ में मिल जायेगा |